डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दे दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट ने 24-8 के बहुमत से इस समझौते को हरी झंडी दी। यह समझौता रविवार से प्रभावी होगा। इसके तहत गाजा में युद्धविराम का पहला चरण शुरू किया जाएगा और इजरायली बंधकों एवं फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
33 इजरायली बंधकों की रिहाई की तैयारी
शुक्रवार को इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने समझौते को मंजूरी देते हुए इसे सरकार को अपनाने की सिफारिश की थी। इजरायल की बंधकों और लापता व्यक्तियों की समन्वय इकाई ने उन 33 इजरायली बंधकों के परिवारों को जानकारी दी, जिनकी रिहाई युद्धविराम के पहले चरण में होगी।
गाजा युद्ध में जान-माल का बड़ा नुकसान
पिछले 15 महीनों से गाजा युद्ध के कारण इजरायल के ईरान, लेबनान, सीरिया, इराक और यमन के साथ संबंध तनावपूर्ण बने हुए थे। अब तक इस संघर्ष में करीब 47 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शुक्रवार को अंतिम दौर की बातचीत के दौरान गाजा पर इजरायल के हमले में 116 लोग मारे गए, जिनमें 60 महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
हमास और इजरायल की रिहाई प्रक्रिया
समझौते के पहले छह सप्ताह में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल होंगे। इजरायल भी इसके बदले फिलिस्तीनी महिलाओं, बच्चों और 19 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को रिहा करेगा। रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 990 से 1,650 के बीच हो सकती है, जो बंधकों की संख्या पर निर्भर करेगी।
तीन चरणों में लागू होगा समझौता
हमास ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में युद्धविराम की राह में सभी बाधाएं समाप्त हो चुकी हैं। उसने इस समझौते को पहले ही स्वीकार कर लिया था। इजरायल ने जानकारी दी कि अभी भी 98 बंधक हमास के कब्जे में हैं। इनमें इजरायली और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं। हालांकि, इन बंधकों में से केवल आधे के जीवित होने की संभावना जताई गई है।
बंधकों के स्वास्थ्य की देखभाल की तैयारी
हमास की 15 महीने लंबी कैद से मुक्त होने वाले बंधकों की देखभाल के लिए इजरायल के छह अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इजरायली चिकित्सा निदेशालय के प्रमुख डॉ. हेगर मिजराही ने कहा कि बंधकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य चिंताजनक है। उन्हें सामान्य स्थिति में लौटने में कई हफ्ते लग सकते हैं।
परिवारों में खुशी, प्रधानमंत्री से अपील
बंधकों की रिहाई के ऐलान के बाद उनके परिवारों में खुशी की लहर है। इन परिवारों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की है कि रिहाई प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।