जमशेदपुर : उपायुक्त पूर्वी, सिंहभूम के आदेश पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में आज मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन कराने, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम अंतर्गत कई दुकानों व प्रतिष्ठानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर फटकार लगाते हुए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीद बिक्री करने का निर्देश दिया गया। कई प्रतिष्ठानों व दुकानों में कर्मियों द्वारा मास्क सही ढंग से नहीं लगाए जाने पर उन्हें भी फटकार लगाते सही तरीके से मास्क पहनने को कहा गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मास्क नहीं पहने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दिया गया। पदाधिकारी ने कहा कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त हो रही है व कोविड-19 की रोकथाम, बचाव व समुचित नियंत्रण के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सभी सार्वजनिक स्थानों पर जैसे बाजार, हाट, प्रतिष्ठान, दुकान, मॉल ,भीड़भाड़ वाले स्थानों में अनुपालन नितांत आवश्यक है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सतर्क व जागरूक रहना अति आवश्यक है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना चौक के आसपास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का जांच अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन व अन्य कर्मी उपस्थित थे।