Jamshedpur:जब्त तंबाकू उत्पाद किए गए नष्ट, जांच अभियान रहेगा जारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र के स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर चलाये गए अभियान के दौरान जब्त तंबाकू उत्पाद को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। बता दें कि जिला उपायुक्त के निर्देश के अनुसार एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा नियमित तौर पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जब्त तंबाकू उत्पादों की इंवेंटरी लिस्ट बनाते हुए आज कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज की उपस्थिति में नष्ट किया गया। जांच टीम ने पाया कि दुकानदारों द्वारा प्रशासन को भ्रमित करने के उद्देश्य से जीरा पाउडर, जिंजर-गार्लिक पेस्ट तथा अन्य खाद्य पदार्थों के पैकेट में तंबाकू उत्पादों को बेचा जा रहा था। स्कूलों के 100 गज के दायरे में अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचे जाने को लेकर जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

नष्ट किए गए तंबाकू उत्पादों की सूची

झारखण्ड छाप तम्बाकू 121पैकेट, कमला पसन्द 425 पैकेट, डबल ब्लैक 406पैकेट, विमल पान मसाला 308पैकेट, ss-1 तम्बाकू 11पैकेट, PP तम्बाकू 168पैकेट, v-1 तम्बाकू 324पैकेट, सिगरेट 384पैकेट, प्लास्टिक के अन्दर खैनी पैकेट + चुना 193pkt, No-1 Apple Biri 121पैकेट, पान पराग 21पैकेट, लाईटर 183पैकेट, Cumin Powder 2पैकेट, नमक 1पैकेट, शर्मा खैनी 7पैकेट, Gogo Paper 554पैकेट, चूना पैकेट 2पैकेट, जर्दा 746पैकेट, डीलम्स जर्दा 140पैकेट, मूनका 4पैकेट, सफल 130पैकेट, खैनी 1पैकेट, चबी 1पैकेट, केचअप 2पैकेट, चुटकी 1पैकेट, Ginger Garlic Paste 2पैकेट, मूनका 5पैकेट, तुलसी पाउच 123पैकेट, Wills Flake cigrette 1पैकेट, पान जर्दा 5पैकेट, माचिस 7पैकेट, आईसक्रीम स्टीक 35पैकेट, After Drink Liquid 3पैकेट, सेलोटेप 1पैकेट, हाथी छाप खैनी 24पैकेट, मनिक बीड़ी 13पैकेट, सोनाली बीड़ी 3पैकेट, गुड़ाकु ( कमला ) 14पैकेट, बेरोलीन 1पैकेट, रजनीगन्धा 8पैकेट, सिगनेचर 11पैकेट, नजिर बिड़ी 523पैकेट, चैनी खैनी 8पैकेट, इनो 2पैकेट, मेगी मसाला 4पैकेट, लक्षमी खैनी 11पैकेट, छोटा डायरी 1पैकेट।

Share This Article