पूर्व मध्य रेल में संरक्षा और विकास कार्यों की प्रगति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक : यात्री सुविधा और संरक्षा को लेकर निर्देश

KK Sagar
1 Min Read

हाजीपुर, 21 जनवरी 2025: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने आज मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पूर्व मध्य रेल पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, रेल संरक्षा तथा आधारभूत संरचना के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं एवं रेल विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए ताकि यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने इस दौरान गाड़ियों के समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान एवं राजस्व वृद्धि, स्वच्छता, तथा कर्मचारी कल्याण को रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात कही।

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेल संरक्षा सर्वोपरि के महत्व को रेखांकित करते हुए ठंड के मौसम में रेल परिचालन के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे, जिन्होंने रेल संचालन और विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....