जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख, घायलों को मुआवजा देने की घोषणा

KK Sagar
2 Min Read

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार रात को हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की आशंका के चलते यात्री अपने डिब्बों से बाहर निकलकर ट्रैक पर आ गए। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजरी, जिससे कई यात्री उसकी चपेट में आ गए।

रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेल मंत्री कार्यालय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि सभी घायलों को जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट आयुष प्रसाद ने कहा कि प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया और प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....