रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खातों में जनवरी माह की किस्त अब तक ट्रांसफर नहीं हुई है, जिससे लाभुकों में चिंता बढ़ गई है। योजना के तहत हर माह की 15 तारीख को राशि हस्तांतरित करने की डेडलाइन तय की गई है, लेकिन इस बार अब तक भुगतान नहीं हुआ है।
किस्त ट्रांसफर में देरी का कारण
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार का प्रशासनिक तंत्र गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण भुगतान में विलंब हो रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन समीक्षा बैठक पूरी कर ली गई है, और अब 28 जनवरी को किस्त जारी होने की पूरी संभावना है। यदि किसी कारणवश इसमें अड़चन आती है, तो 29 जनवरी से राशि ट्रांसफर होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
एनईएफटी प्रक्रिया के चलते एक ही दिन भुगतान संभव नहीं
गौरतलब है कि अगस्त 2024 से शुरू इस योजना के तहत अब तक लाभुकों को एक ही दिन में राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। इसके पीछे तकनीकी कारण एनईएफटी (NATIONAL ELECTRONIC FUND TRANSFER) प्रक्रिया है, जिसमें ट्रांजैक्शन बैच 30 मिनट का होता है और एक बार में सीमित संख्या में ही ट्रांसफर संभव होता है। पूरे राज्य में लाखों लाभुकों को भुगतान किया जाना है, जिससे भुगतान प्रक्रिया में समय लगता है।
योजना के पात्रता मानदंड
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर माह ₹2,500 की सहायता राशि दी जाती है। लाभार्थी के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें रखी गई हैं:
👉 आवेदक झारखंड की निवासी हो।
👉 उसके पास आधार और राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
👉 आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य टैक्सदाता नहीं होना चाहिए।
👉 विवाहित महिलाओं के पति तथा अविवाहित महिलाओं के पिता किसी भी सरकारी, विधिक न्याय, स्थानीय निकाय या सरकार द्वारा सहायता प्राप्त संस्थान में नियमित या संविदा पर नियोजित नहीं होने चाहिए।
👉 लाभार्थी को किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही हो और वह ईपीएफ धारक न हो।
लाभुकों की बढ़ती चिंता
राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिए मार्च तक की अनुमानित राशि जिलों को आवंटित कर दी है, लेकिन अब तक जिला कोषांग को राशि निर्गत करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इस देरी से लाभुकों के बीच चिंता बढ़ती जा रही है और अफवाहों का बाजार भी गर्म है।
लाभुकों को आश्वस्त किया गया है कि राशि जल्द उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, और प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।