डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : स्थानीय करीम सिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर का राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। नैक की टीम कॉलेज में लगातार दो दिनों तक निरीक्षण करेगी। दो दिवसीय निरीक्षण पहले दिन सोमवार सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। इसके लिए नैक काउंसिल की तरफ से 3 सदस्य नैक पीयर टीम का आगमन हुआ।
इसके प्रमुख प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक है। उनके अलावा प्रोफेसर इंदिरा महिंद्रा कमेटी के सदस्य को-ऑर्डिनेटर और डॉ. मोहम्मद इलियास पी सदस्य हैं प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अधिकारियों और प्राध्यापकों ने एक साथ दल का स्वागत किया। सर्वप्रथम प्राचार्य कक्ष में निरीक्षण के कार्य हुआ। उसके बाद सभी विभागों के अध्यक्षों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अपने-अपने विभागों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और नैक पियर टीम के सवालों का जवाब दिया। भोजनावकाश के बाद दल ने विभागों का भ्रमण किया और कॉलेज के पूर्व छात्रों, अभिभावकों और छात्रों के साथ अलग-अलग बैठक की। 4:00 बजे आईक्यूएसी ऑफिस में कागजात देखे गए।
संध्या 5:00 बजे उनकी सेवा में ऑडिटोरियम में ‘एकतारा’ नाम से एक महफिल सजाई गई जिसमें स्पार्क के कलाकार बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस निरीक्षण में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज और आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहिम ने नैक पियर टीम की अगवाई की और उनका भरपूर सहयोग किया। आज दिन भर का निरीक्षण कार्य काफी संतोषजनक रहा। कल मंगलवार को शिक्षा संकाय के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी और सभी वोकेशनल विभागों का निरीक्षण होगा अंत में समापन समारोह आयोजित होगा।