प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, सीएम योगी ने की संयम बरतने की अपील

KK Sagar
2 Min Read

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं। वहीं, कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था।

भीड़ के दबाव के कारण संगम नोज पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या देखी जा रही है, जिससे प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि रात 1-2 बजे के बीच कुछ श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स फांदने के दौरान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अब तक चार बार श्रद्धालुओं की स्थिति की जानकारी ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ के दौरान संतों ने सहमति जताई है कि पहले श्रद्धालु स्नान कर लें, इसके बाद ही अखाड़े स्नान करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे संगम नोज की ओर जाने की अनिवार्यता न समझें, बल्कि प्रशासन द्वारा बनाए गए 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाटों पर स्नान करें।

प्रशासन पूरी तत्परता से स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....