उपायुक्त ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने आज एक बैठक के दौरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, अस्पताल के अंदर स्थित वार्ड, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के जीर्णोद्धार और प्लास्टिक पेंट के लिए प्राक्कलन तैयार करने, पुराने पलंग और बेड शीट बदलने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान, उपायुक्त ने अस्पताल के संसाधनों की समीक्षा की और खराब एक्स-रे मशीन को शीघ्र ठीक करने तथा एक वैकल्पिक मशीन उपलब्ध रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं शुरू हो जाने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अतिरिक्त मानव बल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच के छात्रावास में एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन जोड़ने और सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सिविल सर्जन को सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रतिदिन बायोमेडिकल वेस्ट जमा होने की मात्रा का डाटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त के साथ नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ धनबाद शशिकांत सिंकर, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन, भवन प्रमंडल, जेबीवीएनएल, और एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....