धनबाद रेल मंडल में सख्त टिकट चेकिंग अभियान : पकड़े गए 1166 यात्री

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: भारतीय रेलवे द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 31 जनवरी 2025 को धनबाद-कोडरमा खंड के मध्य मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा, मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली में भी गहन जांच की गई।

बड़े पैमाने पर हुई चेकिंग, भारी जुर्माना वसूला

रेलवे के इस अभियान में कुल 1166 यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए। इनमें बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री भी शामिल थे। रेलवे ने इन यात्रियों से कुल ₹5,69,680 का जुर्माना वसूला और भविष्य में बिना टिकट यात्रा न करने की कड़ी हिदायत दी।

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी हुई जांच

इस अभियान के तहत सिर्फ रेलवे स्टेशनों पर ही नहीं, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी विशेष टिकट चेकिंग की गई। रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बरतना है, ताकि ईमानदारी से टिकट लेने वाले यात्रियों को असुविधा न हो।

रेलवे प्रशासन का सख्त संदेश

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सही तरीके से टिकट लेकर ही सफर करें। बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

रेलवे के इस सख्त रवैये से साफ संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी टिकट चेकिंग अभियान इसी तरह जारी रहेगा, जिससे रेलवे को राजस्व हानि से बचाया जा सके और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....