HomeDhanbadRailwayरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम का किया...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम का किया निरीक्षण, प्रयागराज क्षेत्र से संचालित ट्रेनों की भी कि समीक्षा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में पहुंचकर प्रयागराज क्षेत्र से संचालित हो रही नियमित एवं विशेष ट्रेनों के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रेल मंत्री ने प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों और सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन को लेकर सभी स्टेशन प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगम स्नान के लिए आने वाले यात्रियों और वापस लौटने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1200 कैमरों की निगरानी के निर्देश

वार रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए 1200 कैमरों की फीड को लगातार मॉनिटर किया जाए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा।

होल्डिंग एरिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग और मेला स्पेशल ट्रेनें

रेल मंत्री ने स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वहां यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनी रहें। उन्होंने कहा कि कलर कोडेड होल्डिंग एरिया में भीड़ बढ़ने पर तुरंत मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाए ताकि यात्री सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

रेल मंत्री के इस निरीक्षण से रेलवे प्रशासन को प्रयागराज क्षेत्र में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular