संवाददाता, मिरर मीडिया: किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के तहत नवादा-तिलैया रेलखंड के नव-दोहरीकृत 17 किमी हिस्से का संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा 5 फरवरी 2025 को निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।
दानापुर मंडल के तहत चल रही इस परियोजना के तहत अब तक 124 किमी में से 107 किमी रेलखंड का दोहरीकरण पूरा हो चुका है। अंतिम चरण में शेष बचे 17 किमी लंबे नवादा-तिलैया रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के बाद यह परियोजना पूरी हो जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे ट्रैक से दूर रहें। साथ ही समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की लापरवाही से होने वाली दुर्घटना के लिए रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी, जिससे यात्रा सुविधाओं में सुधार आएगा और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।