धनसार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 5 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना तब हुई जब पीड़ित बच्चा अपने दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा का मेला देखने गया था। इस दौरान 17 वर्षीय नाबालिग ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
![](http://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/IMG_20250206_165108_1280_x_750_pixel-1229x720.jpg)
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया गया है और CWC की तरफ से बच्चे को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, CWC बच्चे को सुरक्षित और समर्थन प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।
![](http://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/Screenshot_2025-02-06-16-43-29-05_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
इस बीच, एक अन्य मामले में भूली थाना क्षेत्र में अपरहण का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने करवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवक नाबालिक के साथ सिकंदराबाद में रह रहा था, जिसे पुलिस ने वापस लाया था। हालांकि, बच्ची के परिजन उसे घर ले जाने से इनकार कर रहे हैं, जिसके बाद CWC ने बच्ची को बालिका गृह में भेजने का निर्णय लिया है।
CWC लगातार काउंसलिंग कर ऐसे बच्चों को मेंस्ट्रिम में लाने का प्रयास कर रहा है, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।