Homeराज्यपश्चिम बंगालWest Bengal: छुट्टी न मिलने पर सरकारी कर्मचारी ने सहकर्मियों पर किया...

West Bengal: छुट्टी न मिलने पर सरकारी कर्मचारी ने सहकर्मियों पर किया चाकू से हमला, सड़क पर घूमता रहा खून से सने हथियार के साथ

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी की अर्जी खारिज होने पर गुस्से में आकर अपने सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई है, जिसे बीधन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित सरकार राज्य सरकार के एक विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकृति नहीं मिली। इससे नाराज होकर उन्होंने अपने सहकर्मियों से बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने गुस्से में चाकू निकालकर न्यूटाउन स्थित कारीगारी भवन में साथ काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया।

खून से सने चाकू के साथ सड़कों पर घूमता दिखा अमित

हमले के बाद अमित सरकार को खून से सने चाकू के साथ सड़क पर घूमते देखा गया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने आरोपी को रोककर चाकू छोड़ने को कहा। अमित सरकार ने बिना किसी विरोध के चाकू फेंक दिया और सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद राहगीरों ने आरोपी का वीडियो बना लिया, जिसमें वह सड़क पर बैग लिए हुए दिख रहा है और लोगों को पास न आने की चेतावनी दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसके सहकर्मियों ने उसके पिता को लेकर अपमानजनक बातें कहीं, जिससे वह गुस्से में आ गया और यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस इस बयान की सत्यता की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसे चाकू कहां से मिला।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular