मिरर मीडिया : बिहार के मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में आँखों के ऑपरेशन के बाद आँखों की रौशनी चले जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 20 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है।
इस बाबत जांच के लिए डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया की 3 सदस्यी टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच करेगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।