HomeJharkhand NewsRanchiRanchi: 15 फरवरी को रांची आएंगी राष्ट्रपति, BIT मेसरा के प्लैटिनम जुबली...

Ranchi: 15 फरवरी को रांची आएंगी राष्ट्रपति, BIT मेसरा के प्लैटिनम जुबली समारोह का करेंगी उद्घाटन

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। उनके साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

रांची डीसी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा मानकों और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने रूट प्लान, ट्रैफिक प्लान, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कार्यक्रम को पूरी सुरक्षा और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जा सके।

70 साल पूरे कर रहा है BIT मेसरा

गौरतलब है कि BIT मेसरा की स्थापना 1955 में हुई थी और वर्ष 2025 में यह संस्थान अपने 70 साल पूरे कर रहा है। इस अवसर पर आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां, अकादमिक जगत के दिग्गज और दुनिया भर में उच्च पदों पर कार्यरत संस्थान के एल्युमनाई शामिल होंगे।

(संवाददाता: जयंत कुमार)

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular