डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत ओटी टेक्नीशियन की नियुक्ति को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। हाल ही में इस पद के लिए दोबारा परिणाम जारी किया गया, जिसमें 57 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनका पदस्थापन आदेश जल्द जारी किया जाएगा। इसके अलावा, लीगल कंसलटेंट-एनटीसीपी पद के लिए भी एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है।
1,219 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत 1,219 तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद प्रमाणपत्रों की जांच निजी एजेंसी जेएसआर एग्जामिनेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी। पहले घोषित परिणाम में ओटी टेक्नीशियन और लीगल कंसलटेंट पदों पर कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के चयन की बात सामने आई, जो आवश्यक योग्यता पूरी नहीं कर रहे थे।
चार सदस्यीय कमेटी की जांच के बाद नई सूची जारी
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने दोनों पदों के परिणाम को रद्द कर जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर 57 अभ्यर्थियों को ओटी टेक्नीशियन पद के लिए योग्य पाया गया। जिसके बाद नया परिणाम जारी किया गया है। अब जल्द ही इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।