Delhi Election Result: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4,089 मतों से हराया। वर्मा को कुल 30,088 वोट मिले, जबकि केजरीवाल 25,999 वोट ही हासिल कर सके।
केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया
चुनाव नतीजों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में अरविंद केजरीवाल ने जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम जनादेश का सम्मान करते हैं और भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देते हैं। आशा करता हूं कि वे जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे।”
सरकार के कार्यों का दिया हवाला
केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “पिछले दस वर्षों में हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए हैं। अब हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के बीच रहकर उनकी सेवा जारी रखेंगे।”

प्रवेश वर्मा ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपनी जीत पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की जनता की आस्था का परिणाम है। हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
कांग्रेस का तंज
वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव परिणाम को अरविंद केजरीवाल और AAP के खिलाफ जनमत संग्रह करार दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “दिल्ली की जनता ने छल और धोखे की राजनीति को नकार दिया है। हमें उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी।”
चुनाव परिणाम ने दिल्ली की राजनीति में नए समीकरण खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि AAP इस हार के बाद अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है।