जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी निवासी गुरप्रीत कौर उर्फ छोटी ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका पाया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल ले गए। जहां जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरप्रीत जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पार्ट 2 की छात्रा थी। मृतका की मां जसवीर कौर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं रहती है। वह दवाई लाने के लिए घर से बाहर गई थी। पति प्राइवेट जॉब करते हैं बेटा भी काम पर गया था। दवाई लेकर घर वापस आए तो बेटी गुरप्रीत को फंदे से लटका पाया। उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को गुरप्रीत की परीक्षा होनी थी। जिस कारण वह काफी टेंशन में रहती थी। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।