Homeबिहारबीपीएससी 70वीं परीक्षा: फिर सड़क पर उतरे खान सर, , री-एग्जाम की...

बीपीएससी 70वीं परीक्षा: फिर सड़क पर उतरे खान सर, , री-एग्जाम की मांग पर जोर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बीपीएससी 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को लेकर ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर ने पटना के गर्दनीबाग में सड़क धरने का ऐलान किया है। खान सर ने कहा कि री-एग्जाम की मांग पूरी तरह जायज है और परीक्षा में धांधली हुई है।

सरकार को मिलेगा चुनावी फायदा

खान सर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर री-एग्जाम करवाया गया, तो इसका सबसे बड़ा फायदा बिहार सरकार को ही होगा। उन्होंने कहा इससे युवाओं का गुस्सा कम होगा और चुनाव में सरकार को फायदा होगा।

छात्रों का भरपूर समर्थन, पुलिस की भी है तैयारी

बीपीएससी 70वीं परीक्षा के नए सिरे से आयोजन को लेकर भारी संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए हैं। खान सर और रहमान जी के साथ अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

मीडिया की सराहना, मांग पर जुटे हैं हजारों छात्र

खान सर ने मीडिया के साथियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। उनका कहना है कि री-एग्जाम की मांग किसी भी तरह से गलत नहीं है और इस मांग के पीछे छिपी हुई परीक्षा में हुई धांधली का खुलासा होना चाहिए।

बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर उठी मांग ने छात्रों में नई ऊर्जा भर दी है, और अब देखते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

Most Popular