संवाददाता, धनबाद: समाहरणालय के सभागार में बुधवार को एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हाइड्रोसील के मरीजों को चिन्हित करने और उनके ऑपरेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
एडीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए शत-प्रतिशत नवजात शिशुओं को प्रतिरक्षण खुराक देने पर जोर दिया। इसके साथ ही, फाइलेरिया मरीजों को एमएनडीपी किट के वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और इसकी निगरानी को सख्त बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, कुपोषण उपचार केंद्र और नियमित टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ. अमित तिवारी, वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, सभी एमओआईसी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।