HomeधनबादDhanbadDhanbad: लोगों की सुरक्षा पहले, अवैध कटों पर चलेगा बुलडोजर - ग्रामीण...

Dhanbad: लोगों की सुरक्षा पहले, अवैध कटों पर चलेगा बुलडोजर – ग्रामीण एसपी

संवाददाता, धनबाद: जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और 8 लेन सड़कों पर बने अवैध कट जल्द ही बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही, रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि लोगों की सुविधा से ज्यादा उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध कटों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसलिए, सभी अवैध कटों को शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा, झरिया में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए वन वे ट्रैफिक लागू करने का निर्णय लिया गया। कतरास मोड़ से सिंह नगर, हनुमान गढ़ी, इंदिरा चौक, फुसबंगला मोड़ और दुखहरणी मंदिर के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गोविंदपुर और निरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, एनएचएआई के नीरज कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular