Jamshedpur : उपायुक्त ने राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की जिले की पहली लाभुक को सौंपे 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, संप्रेक्षण व बाल गृह के 4 नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला की पहली लाभुक दुर्गी देवी, प्रखंड जमशेदपुर को योजना के तहत 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि का चेक जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होने दम्पत्ति को उज्जवल भविष्य व सफल गृहस्थ जीवन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि विधवा पुनर्विवाह के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से समाज में विधवा पुनर्विवाह करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा दी जाने वाली राशि का उपयोग अपने जीवन को बेहतर करने के लिए कर सकेंगे।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त द्वारा संप्रेक्षण गृह व बाल गृह के लिए नवनियुक्त गृहपति- सुजित महतो, परिवीक्षा पदाधिकारी- सुचांद महतो, काउंसलर- कविता कुमारी सिंह व पारा चिकित्सा कर्मी- संगीता गोड़सोरा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होने नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उसी गंभीरता से दिए गए दायित्वों को निर्वह्न करना है। उन्होने कहा कि जिला के संप्रेक्षण गृह व बाल गृह को आदर्श संप्रेक्षण गृह व बाल गृह बनाना है। संप्रेक्षण गृह व बाल गृह का नियमित निरीक्षण करें, कोई कमियां पाई जाने पर त्वरित कार्रवाई के लिए अपने उच्चाधिकारी को सूचित करें। सीसीटीवी व पूरी सुरक्षा व्यवस्था का नियमित अवलोकन करें। जिन बच्चों के बीच आप अपने दायित्वों का निर्वह्न करने वाले हैं, उन्हें सुधार कर वापस घर भेजना है, इसी एक धारा व आशा के साथ कार्य करें। दायित्वों के निर्वह्न में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो, अपने आचार-व्यवहार को उच्च कोटि का रखें। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी व डीसीपीओ व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article