HomeCricketIND VS PAK: IIT बाबा की भविष्यवाणी! चाहे जितना जोर लगा लो...

IND VS PAK: IIT बाबा की भविष्यवाणी! चाहे जितना जोर लगा लो इंडिया नहीं जीतेगी, भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की हार तय?

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर भारत ने अपने इरादे जता दिए हैं। लेकिन अब सबकी नजरें महामुकाबले पर हैं—भारत बनाम पाकिस्तान मैच, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

इस बीच, महाकुंभ में प्रसिद्ध हुए अभय सिंह उर्फ IITian बाबा की एक भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर वायरल हो रहे एक वीडियो में IIT बाबा भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अनुसार, बाबा का कहना है कि इस बार भारत को हार का सामना करना पड़ेगा।

IIT बाबा का दावा: भारत नहीं जीतेगा!

UNIBIT Games नामक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में बाबा कह रहे हैं, “इस बार हम हरवा देंगे इनको। तब तो मानोगे…। मैं पहले से कह रहा हूं कि इंडिया नहीं जीतेगी।”

इतना ही नहीं, बाबा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जिक्र किया। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, “विराट कोहली को बोल दो, जितना जोर लगाना है लगा लो, लेकिन इस बार जीत नहीं मिलेगी। मैंने मना कर दिया कि इंडिया नहीं जीतेगी, तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो, देखा जाएगा। इस बार उल्टा कर दिया मैंने।”

सोशल मीडिया पर उबाल

बाबा की इस भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैंने यह वीडियो सेव कर लिया है, जब भारत जीतेगा तब इसका जवाब दूंगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “इन्हें कर्मा पर भरोसा है, हमें शर्मा पर भरोसा है।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि 23 फरवरी को जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तब क्या सच में IIT बाबा की भविष्यवाणी सही साबित होगी या भारतीय टीम अपनी जीत से उन्हें गलत साबित कर देगी!

चैनल से जुड़े:

  • बजट सत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने बनाई दूरी, सीएम ने कही यह बात
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular