संवाददाता, धनबाद: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से चल रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में स्वयं फाइलेरिया की दवा का सेवन किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को भी दवा खिलाई। इस अवसर पर रेड क्रॉस के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार और सलाहकार कुमार मधुरेंद्र भी मौजूद थे।
एमडीए कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार तक गोविंदपुर में 1,36,994, टुंडी में 1,30,587, बाघमारा में 3,29,234, तोपचांची में 93,162, धनबाद में 5,56,472, झरिया में 2,20,894, बलियापुर में 79,030 एवं निरसा प्रखंड में 2,50,664 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा चुकी है।
इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले के प्रत्येक व्यक्ति को यह दवा लेना आवश्यक है। उन्होंने छुटे हुए जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का सहयोग करें और अनिवार्य रूप से फाइलेरिया की दवा का सेवन करें।