डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद जिले के तिलाटांड़ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान अजीत कर्मकार, लख्खीराम महतो और विकास कुमार के रूप में हुई है। यह सभी छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे। घायलों में दो छात्र गंडवा जबकि एक तेतुलमारी का निवासी है।
परीक्षा देने जा रहे छात्र हुए घायल
घायलों के परिजनों के अनुसार, तीनों छात्र अपने घर से RRB हाई स्कूल, राजगंज में मैट्रिक परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह लगभग 9 से 9:30 बजे के बीच जब वे तिलाटाड़ के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को SNMMCH अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में जारी है इलाज, एक की हालत गंभीर
अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन एक छात्र की हालत गंभीर है, जिससे उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बोलेरो को किया बरामद, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को बरामद कर लिया है और उसे राजगंज थाना भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि वाहन की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि वह कुंभ मेले से लौट रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।