जिला प्रशासन की पहल: सीआईआई यंग इंडियंस ने ईएमआरआई के साथ फरिश्ते ट्रेनिंग का किया आयोजन, 55 पुलिसकर्मियों को किया प्रशिक्षित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सीआईआई यंग इंडियंस के रोड सेफ्टी वर्टिकल द्वारा ईएमआरआई के साथ मिलकर जीवन रक्षक तकनीकों और प्राथमिक चिकित्सा प्रतिक्रिया पर एक सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम फरिश्ते का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में 55 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आपातकालीन स्थितियों में पहली प्रतिक्रिया दर्शाने वाले पर्यवेक्षकों और सुरक्षा पेशेवरों को आवश्यक कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया। दुर्घटना पीड़ितों की प्रभावी ढंग से सहायता करने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी गई। पिछले तीन दिनों में 5 ईएमआरआई सत्रों का आयोजन कर वाईआई ने 250 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया है।

Share This Article