दिल्ली-एनसीआर और बंगाल की खाड़ी के बाद अब इंडोनेशिया भी भूकंप के झटकों से कांप उठा। 26 फरवरी की सुबह करीब 6:55 बजे इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, यह भूकंप उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास समुद्र में आया, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। तेज झटकों के कारण लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।
बीते कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आ रहे भूकंप से लोगों में भय का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की भूकंपीय गतिविधियां किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।