धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चुराने वाला चोर रंगे हाथों गिरफ्तार!

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। भीड़ का फायदा उठाकर एक यात्री का मोबाइल चुराने वाले चोर को सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

कैसे हुआ खुलासा?

25 फरवरी 2025 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में आरपीएफ धनबाद के अधिकारी व जवान कुम्भ मेले के मद्देनजर प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर भीड़ नियंत्रण और ट्रेन पासिंग के लिए तैनात थे। रात करीब 9:00 बजे सियालदह से प्रयागराज जाने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन आई, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इसी दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर आरपीएफ ने तत्काल घेराबंदी कर उसे प्लेटफॉर्म संख्या 04 के लिफ्ट के पास पकड़ लिया।

गिरफ्तारी और पूछताछ में हुआ खुलासा

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सूरज कोल (उम्र 21 वर्ष, निवासी देवघर, झारखंड) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से POCO X3 स्मार्टफोन (नीले रंग का) बरामद हुआ, जिसे उसने अनलॉक करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह आर्थिक तंगी के कारण ट्रेन में चोरी करता है और इसी इरादे से धनबाद आया था।

मोबाइल के असली मालिक का पता कैसे चला?

रात 9:30 बजे बरामद स्मार्टफोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह मोबाइल उसके भाई राजकुमार यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी आसनसोल) का है। उन्होंने बताया कि भीड़ के दौरान किसी ने उनके भाई की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था। पुष्टि के बाद मोबाइल को जब्त कर लिया गया और सूरज कोल को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की तलाशी के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई—उसके बाएं पैर की पांचों उंगलियां कटी हुई थीं। साथ ही, उसकी जेब से एक पुराना REALME 9i स्मार्टफोन भी बरामद हुआ, जिसमें उसकी खुद की तस्वीरें मिलीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह फोन उसी का था।

आगे की कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी सूरज कोल और जब्त मोबाइल को नियमानुसार जीआरपी धनबाद को सौंप दिया गया। बरामद POCO X3 स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत ₹20,000 आंकी गई है।

रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित

यह घटना दर्शाती है कि रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण यात्रियों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....