Jamshedpur : जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षा बैठक, पंचायतों को डिजिटली सशक्त बनाने पर दिया गया बल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडी, भारतनेट, ई-हॉस्पिटल, झारनेट सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया। इस बैठक में आम जनता को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं और पंचायत भवनों को डिजिटली सशक्त बनाकर अधिक से अधिक सुविधाएं जनता तक सुगमता से पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान सभी पंचायतों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को एक सप्ताह के अंदर बी.सी आईडी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया तथा बेहतर कार्य करने और जनता को अधिकतम सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, झारसेवा पोर्टल के माध्यम से आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों और जिले में सीएससी के माध्यम से संचालित आधार केंद्रों में त्रुटियों के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

समीक्षा के क्रम में साकची मंडल कारा में झारनेट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाने और उसके अधिकतम उपयोग के लिए बीएसएनएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झारनेट की स्पीड में सुधार लाने के लिए झारनेट इंजीनियर को निर्देश दिए गए।

चैनल से जुड़े :

https://youtu.be/7xTxeS9CNcY?si=_IaKRuT8nU-JbNfV
Share This Article