Jamshedpur : मनरेगा में 100 दिनों का काम देने में पूर्वी सिंहभूम की स्थिति बदतर, गिरिडीह पहले पायदान पर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर में मनरेगा का बुरा हाल है।मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार देने के मामले में गिरिडीह जिला पहले पायदान पर है। यहां 4342 मजदूरों को 100 दूसरे स्थान पर पश्चिमी सिंहभूम तथा तीसरे नंबर पर गढ़वा है। साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम व चतरा की स्थिति बदतर है। मनरेगा की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 28 फरवरी तक सौ दिनों का रोजगार मिला है। जिले में मनरेगा की करीब 13 हजार योजनाएं लंबित हैं। मनरेगा के निबंधित मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बनने वाले मकान में भी काम देने का प्रावधान है। फिर भी श्रम दिवस के सृजन में जिला फिसड्डी साबित हुआ है।

Share This Article