धनबाद। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक का जियो टैग करवाने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेते ही एसीबी की टीम ने उसे उसके घर से ट्रैप कर लिया।
एसीबी एएसपी बिनोद कुमार महतो ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले का सत्यापन किया गया, जिसमें मुखिया द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद धनबाद एसीबी ने जाल बिछाकर मुखिया को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उसके घर की तलाशी भी ली और फिर उसे धनबाद लाकर पूछताछ शुरू की।
बता दें कि साल 2025 में यह पहला मामला है जब किसी मुखिया को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी धनबाद एसीबी कई भ्रष्टाचारियों को बेनकाब कर चुकी है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।