HomeJharkhand Newsश्यामा स्वीट्स पर अवैध जल कनेक्शन को लेकर धनबाद नगर निगम ने...

श्यामा स्वीट्स पर अवैध जल कनेक्शन को लेकर धनबाद नगर निगम ने ठोका ₹10,000 का जुर्माना

धनबाद नगर निगम (DMC) ने शहरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में बुधवार को मेमको मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास श्यामा स्वीट्स में राइजिंग पाइपलाइन से अवैध जल कनेक्शन जोड़ा गया पाया गया। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने श्यामा स्वीट्स संचालक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया।

10 दुकानों में अवैध कनेक्शन मिलने पर निगम की कार्रवाई

जांच के दौरान निगम की टीम ने पाया कि श्यामा स्वीट्स सहित पेट्रोल पंप और 10 अन्य दुकानों ने भी अवैध रूप से राइजिंग पाइप से सीधे कनेक्शन लिया था। निगम ने सभी अवैध कनेक्शनों को तत्काल काटकर सील कर दिया

नियमों के उल्लंघन से हो रही जलापूर्ति में बाधा

इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन लेकर जल आपूर्ति बाधित की जा रही थी, जिससे शहरवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था और निगम को राजस्व की भी हानि हो रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कनेक्शन धारकों को नोटिस जारी किया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी

निगम चला रहा है सघन जांच अभियान

धनबाद नगर निगम पूरे शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार अवैध कनेक्शनों की जांच कर रहा है। गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए, नगर निगम ने अवैध रूप से जल दोहन करने वालों पर शिकंजा कसने की योजना बनाई है। इस कार्रवाई से अवैध जल उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular