संवाददाता, धनबाद: धनबाद में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. माइकेलराज एस. ने बुधवार को रेजिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के साथ समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने हर अपार्टमेंट में गार्ड, नौकर-चाकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, विजिटर रजिस्टर और अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी दर्ज करने की अनिवार्यता पर जोर दिया।
सुरक्षा के लिए दिए गए ये सख्त निर्देश:
- किसी को मकान किराए पर देने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक करें।
- किसी व्यक्ति का आचरण संदिग्ध लगे तो पुलिस को सूचना दें।
- अपार्टमेंट में बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी जानकारी स्थानीय थाना को दें।
- अपार्टमेंट में प्रवेश करने वाले डिलीवरी पर्सन और अन्य आगंतुकों का सत्यापन करें।
- हर सोसाइटी में पुलिस का क्यूआर कोड और इमरजेंसी नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश।
- डायल 112 (आपातकालीन सेवा), 1930 (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन) और चक्षु वेबसाइट (फ्रॉड रिपोर्टिंग) की जानकारी साझा की गई।
सीएसआर फंड से ट्रैफिक लाइट व एआई कैमरे होंगे स्थापित
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी. जनार्दनन ने घोषणा की कि सीएसआर फंड से धनबाद के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। साथ ही एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ऑटोमैटिक चालान जनरेट करेंगे।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी सीसीटीवी अनिवार्य
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसाइटी, गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र और डायल 112 व 1930 के नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया। नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल-कॉलेज के बाहर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सख्त
बैठक में स्कूल-कॉलेजों के बाहर सड़क जाम और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ. माइकेलराज एस., वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी. जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डी.एन. बंका, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत कई अधिकारी और रेजिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सुरक्षित धनबाद के लिए जरूरी है समाज का सहयोग – आईजी
आईजी माइकेलराज एस. ने सुरक्षित धनबाद के लिए पुलिस और समाज के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आम जनता को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने अपील की कि सभी लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।