HomeDhanbadRailwayहोली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 विशेष ट्रेनें, वंदे भारत...

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 विशेष ट्रेनें, वंदे भारत स्पेशल भी होगी शामिल

नई दिल्ली: होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और बिहार के विभिन्न स्टेशनों के बीच 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इनमें 01 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी शामिल है, जो नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी। इन ट्रेनों के संचालन से त्योहार के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये ट्रेनें विशेष रूप से उन मार्गों पर चलाई जा रही हैं, जहां होली के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इनमें दिल्ली, आनंद विहार, योगनगरी ऋषिकेश, अमृतसर और सरहिंद से बिहार के पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, सीतामढ़ी और जोगबनी तक की विशेष ट्रेनें शामिल हैं।

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल पटना, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर के रास्ते चलेगी।

  • नई दिल्ली से यह ट्रेन 08 मार्च से 20 मार्च 2025 तक (सोमवार छोड़कर) सुबह 08:30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 22:30 बजे पटना पहुंचेगी।
  • वापसी में 09 मार्च से 21 मार्च 2025 तक (मंगलवार छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से चलकर रात 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन

  1. दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062/04061)
    • 07 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली से रात 23:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी।
    • पटना से 07 मार्च से 18 मार्च तक शाम 17:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  2. आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (04070/04069)
    • 07, 11, 14 और 18 मार्च को आनंद विहार से रात 00:20 बजे रवाना होकर उसी दिन 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी।
    • वापसी में 07, 11, 14 और 18 मार्च को राजगीर से रात 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  3. नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (04068/04067)
    • 09, 12, 16 और 19 मार्च को नई दिल्ली से दोपहर 14:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
    • वापसी में 10, 13, 17 और 20 मार्च को भागलपुर से दोपहर 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  4. नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04064/04063)
    • 10, 13 और 17 मार्च को नई दिल्ली से सुबह 09:30 बजे खुलकर अगले दिन 01:50 बजे गया पहुंचेगी।
    • वापसी में 07, 11, 14 और 18 मार्च को गया से सुबह 06:40 बजे रवाना होकर उसी दिन 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  5. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल (04018/04017)
    • 13 और 20 मार्च को आनंद विहार से सुबह 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
    • वापसी में 07, 14 और 21 मार्च को मुजफ्फरपुर से सुबह 07:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  6. आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009)
    • 10 और 17 मार्च को आनंद विहार से रात 23:55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
    • वापसी में 12 और 19 मार्च को जोगबनी से सुबह 09:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  7. अमृतसर-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल (04602/04601)
    • 08, 12 और 16 मार्च को अमृतसर से रात 20:10 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
    • वापसी में 10, 14 और 18 मार्च को सहरसा से सुबह 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  8. सरहिंद-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल (04502/04501)
    • 07, 13 और 17 मार्च को सरहिंद से दोपहर 13:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
    • वापसी में 08, 14 और 18 मार्च को जयनगर से रात 23:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे सरहिंद पहुंचेगी।

होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे की यह पहल होली के दौरान घर लौटने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहतभरी होगी। इन ट्रेनों के संचालन से खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों की बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और टिकट काउंटरों पर शुरू हो चुकी है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो। होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इन विशेष ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से एक अहम कदम है, जिससे लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें और त्योहार को परिवार के साथ खुशी-खुशी मना सकें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular