संवाददाता, धनबाद: जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर सख्ती जारी है। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने किया।
जी.टी. रोड पर पकड़ा गया अवैध बालू लदा वाहन
जांच के दौरान जी.टी. रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के पास से एक आईशर वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH-10 CW-6702) को बिना वैध परिवहन चालान के बालू लदे पाए जाने पर जब्त कर लिया गया। टीम ने वाहन को बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया, जहां संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।