तीन महीने में चालू होंगे झारखंड के बंद चेकपोस्ट, कल्पना सोरेन के सवाल पर परिवहन मंत्री का आश्वासन

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गांडेय से झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से राज्य में बंद पड़े चेकपोस्टों को फिर से चालू करने की मांग की। उन्होंने विधानसभा में कहा कि परिवहन विभाग के कई चेकपोस्ट बंद हो गए हैं, जिससे राजस्व में भारी गिरावट आई है। फिलहाल, ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से काम हो रहा है, लेकिन सरकार को अपेक्षित राजस्व नहीं मिल पा रहा है।

कल्पना सोरेन ने बताया कि अभी मात्र 23 करोड़ रुपये का ही राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि यदि सभी चेकपोस्ट फिर से चालू कर दिए जाएं, तो यह 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की, जिससे राज्य के वित्तीय संसाधनों को मजबूती मिल सके।

यह भी देखें :

सदन से भाजपा के बाहर जाने पर मंत्री शिल्पी ने किसानों के लिए कह दी यह बात

https://youtu.be/LziXDFdwGAo?si=0a3PtY4og6OssZxz

परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ का आश्वासन, तीन महीने में होगा निर्णय


झामुमो विधायक की इस मांग पर परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले परिवहन विभाग के चेकपोस्ट सक्रिय थे, लेकिन अब ये बंद हैं। उन्होंने बताया कि सरकार फिर से इन्हें शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

मंत्री ने कहा कि बगल के राज्यों की नीति का अध्ययन किया जाएगा और उसके आधार पर झारखंड में भी चेकपोस्ट को फिर से संचालित किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे 100 करोड़ रुपये तक की राजस्व वृद्धि हो सकती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीन महीने के भीतर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article