कोयलांचल में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा, अमन-शांति की मांगी गई दुआ

KK Sagar
1 Min Read

वासेपुर समेत पूरे कोयलांचल में रमजान मुबारक के पहले जुमे की नमाज अदब और एहतराम के साथ अदा की गई। रमजान का यह पहला अशरा रहमत का होता है, जिसमें इबादत का खास महत्व होता है। सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अपने तय समय पर अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे।

गर्मी कम होने की वजह से नमाजियों को कोई खास दिक्कत नहीं हुई और लोगों ने सुकून के साथ दो रकअत जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद पूरे देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई।

रमजान के जुमे को खास माना जाता है, इसलिए इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की थी।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....