रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तीसरी बार है जब दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।
कब और कहां देखें फाइनल मैच?
यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:00 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, और डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
पिच और मौसम का हाल
दुबई में आज का मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह पिच स्पिनरों को मदद देती है, जिससे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
टीम इंडिया का रिकॉर्ड और आत्मविश्वास
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और उसने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को भी हराया था। उस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए थे। भारत के लिए राहत की बात यह है कि टीम पिछले 20 दिनों से इसी मैदान पर खेल रही है और माहौल से पूरी तरह परिचित है। भारतीय दर्शकों का समर्थन भी टीम के पक्ष में रहेगा।
न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, जिससे उनकी गेंदबाजी कमजोर हो सकती है। हालांकि, कीवी टीम अपनी जुझारू खेल शैली के लिए जानी जाती है और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
आईसीसी फाइनल में भारत का रिकॉर्ड और ‘बदले’ की तैयारी
भारत ने जब भी आईसीसी ट्रॉफी जीती है, तब फाइनल में न तो न्यूजीलैंड था और न ही ऑस्ट्रेलिया। लेकिन जब भी भारत का सामना इन दो टीमों से हुआ है, तो हार का सामना करना पड़ा है। 2003 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप, 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी का दर्द भारतीय फैंस नहीं भूले हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 के घाव पर कुछ हद तक मरहम लगाया। अब बारी न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करने की है। क्या इस बार भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतकर अपने फाइनल हारने के सिलसिले को तोड़ पाएगा? या फिर 19 नवंबर 2023 की तरह एक और निराशा हाथ लगेगी? यह तो आज शाम तय होगा!