बाघमारा: कतरास थाना क्षेत्र के भटमुड़ना स्थित NH-32 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 60 वर्षीय नरेश सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। नरेश सिंह टुंडू चिटाही के निवासी थे और धनबाद ऑफिस जाने के दौरान यह हादसा हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बोकारो से आ रही टेलर (गाड़ी संख्या JH02 BQ 5076) की चपेट में आने से नरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
बीसीसीएल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे नरेश सिंह
नरेश सिंह युकोवयू (यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन) में वरिष्ठ पदाधिकारी थे। वे बीसीसीएल में मजदूरों की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए जाने जाते थे। उनकी छवि एक मृदुभाषी नेता की थी, जो हमेशा मजदूर हित के लिए काम करते थे।
सांसद और विधायक के करीबी थे नरेश सिंह
नरेश सिंह धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो के करीबी माने जाते थे। उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।