साइबर हमलों की चपेट में X, दुनियाभर में यूजर्स को हो रही परेशानी

KK Sagar
1 Min Read

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के सर्वर में बार-बार समस्या देखी गई। दोपहर 3 बजे से शाम 9 बजे के बीच प्लेटफॉर्म 4 बार डाउन हुआ, जिससे यूजर्स को वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच, X के सीईओ एलन मस्क ने बयान जारी कर बताया कि प्लेटफॉर्म पर लगातार दूसरे देशों से साइबर हमले हो रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दुनियाभर में 61% यूजर्स को वेबसाइट पर और 38% को मोबाइल ऐप पर समस्या आ रही है। UK और USA के यूजर्स को X खोलने या रिफ्रेश करने पर ‘Something went wrong’ मैसेज दिख रहा है। अकेले UK से 9,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं, जबकि USA में हर मिनट 17,000 शिकायतें आ रही हैं।

भारत में भी 2,500 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है, जिनमें X की वेबसाइट और ऐप दोनों पर परेशानी की बात कही गई है। X की टीम इस समस्या को हल करने में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सर्वर कब तक पूरी तरह सामान्य होगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....