डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद पुलिस ने होली और रमजान के दूसरे जुमे के संयोग को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर आपातकालीन स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस को भगदड़ और भीड़ नियंत्रण जैसे हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई।
संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, पुलिस अलर्ट मोड पर
डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने जानकारी दी कि धनबाद पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई अतिरिक्त पुलिस बल
होली और जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों की गश्त बढ़ा दी गई है और प्रमुख चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।