Homeबिहारबिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों...

बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों संग जहर खाया, तीन की मौत

आरा: बिहार के आरा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को जहरीला दूध पिलाया और बाद में खुद भी जहर का सेवन कर लिया। इस दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता समेत एक बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

क्या है पूरी घटना?

मामला आरा के बेनवलिया बाजार का है, जहां अरविंद कुमार नामक व्यक्ति अपने चार बच्चों के साथ रहता था। उसकी पत्नी की आठ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। वह एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था।

मंगलवार की रात उसने अपने बच्चों को मनपसंद खाना खिलाया और फिर दूध दिया। दूध पीते ही सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पेट में तेज दर्द और उल्टियां होने लगीं। घर में कोई मदद के लिए नहीं था, जिससे सभी काफी देर तक तड़पते रहे। कुछ समय बाद दरवाजा खुला तो यह दर्दनाक मंजर सामने आया।

गांव में बारात, किसी को भनक तक नहीं लगी

गांव के ग्रामीणों के मुताबिक, उसी रात एक पड़ोसी के यहां बारात आई हुई थी, जिससे ज्यादातर लोग शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान अरविंद के भतीजे ने फोन कर बताया कि सभी की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। आरा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता और एक बच्चे का इलाज जारी है।

पत्नी की मौत के बाद सदमे में था अरविंद

स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अरविंद बेहद तनाव में रहने लगा था। वह बच्चों की देखभाल के साथ दुकान भी संभाल रहा था, लेकिन मानसिक और आर्थिक दबाव के चलते वह काफी परेशान था।

सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर शिव नारायण सिंह के अनुसार, पीड़ितों ने किस प्रकार का जहर खाया है, इसकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी के आंखों की पुतलियां सूज गई थीं, शरीर में ऐंठन हो रही थी, उल्टी हो रही थी और नाक-मुंह से झाग निकल रहा था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से बीमार पिता और बच्चे की जान बचाने की कोशिश कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular