HomeJharkhand NewsJamshedpur : मानगो फ्लाई ओवर के काम में तेजी लाने के निर्देश

Jamshedpur : मानगो फ्लाई ओवर के काम में तेजी लाने के निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य व सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में फ्लाईओवर निर्माण कार्य निर्बाध रूप से हो तथा मानगो से डिमना की ओर आने जाने वाले वाहनों का सुचारू परिचालन के संदर्भ में चर्चा की गई। मानगो डिमना रोड में ब्लू वेल स्कूल से दरभंगा डेयरी तक एक लेन से जमशेदपुर शहर आने जाने वाले वाहनों का परिचालन किया जाएगा। इस लेन पर व्यवधान रहित आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, जगह-जगह पर साइन साइनेज लगाने, सड़कों को दुरुस्त करने, अनाधिकृत पार्किंग तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने सहित सड़क किनारे वाले सब्जी दुकानों को अन्य जगह लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को पूर्णत: रोककर वैकल्पिक मार्ग से आवागमन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री बसों को हाईवे में चिन्हित बस अड्डा पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य को तेजी लाने तथा निर्धारित समय अवधि में फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया गया। उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि आमजनों के आवागमन सुचारू रूप से हो सके, लोगों को परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाए।

Most Popular