Home#26 जनवरीनई दिल्लीकुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाका सील, एक जवान...

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाका सील, एक जवान घायल

डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घेराबंदी के बाद शुरू हुई गोलीबारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ तेज हो गई।

इलाके को किया गया सील, अतिरिक्त बल तैनात

सुरक्षाबलों ने एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया है, ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिले। अतिरिक्त बल तैनात कर मुठभेड़ स्थल की कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर घरों में रहने और मुठभेड़ स्थल के पास न जाने की सलाह दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने को चारों ओर से घेरकर ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं। जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी, सुरक्षा एजेंसियां आधिकारिक बयान जारी करेंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular