जमुई – सरकारी भूमि प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक : जिले के सभी CO, वन विभाग व राजस्व अधिकारियों के साथ हुई चर्चा

KK Sagar
1 Min Read

जमुई समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सरकारी भूमि प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिले के सभी अंचल अधिकारी (सीओ), अमीन और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों से उनके प्रखंडों में स्थित जंगल, झाड़ और सरकारी भूमि की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, डीसीएलआर को निर्देश दिया कि वन भूमि की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सरकारी भूमि के सही प्रबंधन, संरक्षण और उपयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....