Jamshedpur : उपायुक्त ने की विधि से संबंधित बैठक, 159 वादों पर विचार-विमर्श, ससमय निष्पादन पर बल

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा क्रिमिनल केस, पोस्को, एससी-एसटी, सिविल केस व अवमानना वाद संबंधी उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जी.पी, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विधि शाखा के प्रभारी व अन्य संबंधित बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान क्रमवार उच्च न्यायालय, झारखंड रांची में जिले के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली गई।

विभागवार सभी मामलों के अद्यतन स्थिति पर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को वादों से संबंधित तथ्य विवरणी विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान जिला अंतर्गत कुल 159 वादों पर विचार-विमर्श किया गया तथा उनके ससमय निष्पादन पर बल दिया गया। वैसे मामले जिनमें लोअर कोर्ट द्वारा फैसला सुना दिया गया है तथा अपील की आवश्यकता है उनमें अपील का निर्णय लिया गया।

Share This Article