रामगढ़: जिले में अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त (डीसी) चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने संयुक्त रूप से सुगिया और गोबरदाहा क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर सुरंगनुमा संरचनाएं और अवैध मुहाने मिले, जिन्हें तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कर दिया गया।
जिला प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीसी और एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाकर अवैध खनन स्थलों की पहचान की जाए और उन्हें पूरी तरह बंद कराया जाए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए रणनीतिक योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि खनिज संपदाओं की चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान में डीसी चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी और गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।