संवाददाता, धनबाद: धनबाद के राजगंज के कल्याणपुर इलाके में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान, अस्पताल में हुई मौत
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद समीर अंसारी 22 वर्षीय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीज अंसारी 24 वर्षीय का इलाज जारी है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान समीर अंसारी (पुत्र रिजवान अंसारी, निवासी बोरियो, गोविंदपुर) के रूप में हुई है, जबकि घायल अजीज अंसारी भी बोरियो गांव का रहने वाला है। दोनों फुफेरे भाई थे।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीर और अजीज किसी निजी काम से महेशपुर गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। बाइक अजीज चला रहा था, जबकि समीर पीछे बैठा था। जैसे ही वे कल्याणपुर पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार में छाया मातम, गांव में शोक का माहौल
घटना की खबर मिलते ही मृतक समीर अंसारी के परिवार में कोहराम मच गया। उनके पिता रिजवान अंसारी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। समीर की मौत से पूरा गांव गमगीन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच, चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
- (मिरर मीडिया की धनबाद से विशेष रिपोर्ट)