संवाददाता, धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर 100 बेड वाले ESIC अस्पताल की स्थापना की मांग दोहराई। उन्होंने इस संबंध में मंत्री को एक पत्र सौंपा और जल्द निर्णय लेने की अपील की।
धनबाद के श्रमिकों के लिए जरूरी है ESIC अस्पताल
सांसद महतो ने कहा कि धनबाद को “कोल कैपिटल ऑफ इंडिया” के रूप में जाना जाता है, जहां कोयला खदानों में हजारों श्रमिक कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। ये श्रमिक विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में ESIC अस्पताल नहीं होने के कारण उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पाता।
पहले भी उठाई थी मांग, अब जल्द फैसले की उम्मीद
महतो ने मंत्री को याद दिलाया कि 12 दिसंबर 2024 को भी उन्होंने इस मुद्दे पर पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द इस प्रस्ताव को मंजूरी देनी चाहिए, ताकि क्षेत्र के लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें।
सांसद महतो की केंद्र सरकार से अपील
महतो ने कहा, “धनबाद में ESIC अस्पताल की स्थापना सिर्फ श्रमिकों के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम होगा। इससे न केवल स्वास्थ्य सुविधाएँ सुधरेंगी, बल्कि श्रमिकों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि इस विषय पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।”